darsh news

चरस माफिया के चक्कर में पड़े अपर थानेदार,मोतीहारी एसपी ने निलंबित कर गिरफ्तार कराया..

Additional SHO got involved with hashish mafia, Motihari SP

Motihari - बड़ी खबर पूर्वी चंपारण जिले से है जहां  नकरदेई के अपर थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने पहले उन्हें निलंबित किया और फिर गिरफ्तारी का आदेश दिया जिसके बाद अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. कृष्ण कुमार यादव के खिलाफ यह कार्रवाई शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद की गई है.


बताते चले कि नकरदेई थाना के अपर थानाध्यक्ष  कृष्ण कुमार यादव का इंटरनेशनल चरस माफिया असलम के घर शराब पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था. 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी दरोगा कृष्ण कुमार ने सफाई देते हुए कहा था कि केस संख्या 11 / 24 के मामले में करने गए थे. एसपी ने तत्काल कारवाई करते हुए आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया था और  SDPO रक्सौल को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया गया है। 

 जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई थी और इसके साथ ही रिश्वत लेने का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगा.रिश्वत का रुपया भी बरामद हुआ था. इसके बाद एसपी ने कार्रवाई की है.


 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr