मतदान से पहले दानापुर में प्रशासन का फ्लैग मार्च..

DANAPUR- लोकसभा चुनाव के साथ में और अंतिम चरण में बिहार के पाटलिपुत्र और पटना साहिब समेत कुल आठ लोकसभा क्षेत्र के लिए 1 जून को मतदान होना है. शांतिपूर्ण और सुरक्षित मतदान करने के लिए पटना जिला प्रशासन की टीम लगातार मुस्तैदी से कम कर रही है.
इस कड़ी में दानापुर एसडीएम प्रदीप सिंह के नेतृत्व मे दानापुर ए एसपी के साथ अर्धसैनिक बल और जिला पुलिस ने विभिन्न मुहल्ला मे पैदल मार्च कर शांति की अपील. दर्श न्यूज़ से बात करते हुए एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि हम आमलोगो मे विश्वाश पैदा कर रहे है कि हमलोग शांति पूर्ण मतदान करवांगे. हम लोगो को बता रहे है कि निर्भीक हो कर मतदान करे. प्रशासन आप लोगो के लिए हमेशा तैयार है. लोगो से वोट देने की अपील की और बताया की हिट वेब चल रहा है जिसके मद्दे नजर बूथो पर पानी और सेड का इंतजाम किया गया है
जब प्रशासन इतना प्रयास कर रहा है तो वोटर को भी आगे आना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, उन्हें र लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनीश्चित करनी चाहिए.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट