darsh news

मटन पार्टी के बाद मासूम बच्ची के साथ सो रही थी महिला, तभी टूट कर गिर गया सीलिंग फैन, फिर ..

After a mutton party, a woman was sleeping with her innocent

Desk- बड़ी ही दुखद खबर बिहार के नालंदा से है, जहां तीन माह के मासूम के साथ सो रही महिला के सिर पर सीलिंग फैन टूटकर गिर पड़ा, जिस महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वही तीन माह की मासूम बाल बाल बच गई.

यह घटना नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के धुर गांव की है.यहां घर में सो रही एक महिला सुधा देवी के ऊपर सीलिंग फैन गिरकर गर्दन में लग गया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके साथ सो रही तीन माह की मासूम बाल-बाल बच गई. उसे जरा सी भी खरोच नहीं आयी . इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है.

मृतका के ससुर मिथिलेश साव ने बताया कि उसका बेटा आदर्श मटन लेकर घर आया था. इस कारण पूरा परिवार छत पर ही मटन बनाकर खा रहे थे. खाने के बाद सभी लोग नीचे आ गए लेकिन भीषण गर्मी के करण उनकी बहू 3 माह की बेटी को लेकर छत पर ही आराम करने लगी जहां यह हादसा हो गया.

 वहीं सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मौत को ससुराल वाले से दुखद हादसा बता रहे हैं वहीं मायके वालों ने  हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से पूरे मामले की छानबीन की मांग की है.


Scan and join

darsh news whats app qr