दो दिनों की मैराथन बैठक के बाद बिहार कांग्रेस के नेता पहुंचे तेजस्वी आवास, कहा 'कल देंगे गुड न्यूज..'
दो दिनों की मैराथन बैठक के बाद बिहार कांग्रेस के नेता पहुंचे तेजस्वी आवास, कहा 'कल देंगे गुड न्यूज..'

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अब तक तय नहीं हो पाया है। हालांकि महागठबंधन के नेता लगातार सारी बातें तय हो जाने का दावा जरूर कर रहे हैं लेकिन अभी भी मैराथन बैठकों का दौर लगातार जारी है। लगातार दो दिनों से राजधानी पटना के एक निजी होटल में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उम्मीदवारों के चयन के लिए मंथन करने में जुटे हुए थे। पहले दिन सोमवार को होटल में देर रात तक बैठक होने के बाद मंगलवार को भी दिन से ही लगातार देर रात तक बैठक चली।
होटल में बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, विधानमंडल में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान समेत अन्य नेता देर रात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक के लिए पहुंचे। माना जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व चयनित सीट और उम्मीदवारों की सूची पर तेजस्वी यादव के साथ बैठक करेंगे।
राजधानी पटना के निजी होटल में बैठक से निकलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि हमारी सीट शेयरिंग के मामले में बातचीत अंतिम दौर में है। उन्होंने सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं होने की तरफ संकेत देते हुए कहा कि सीट शेयरिंग पर हमारी बातचीत सकारात्मक होगी लेकिन एक साथ कई परिवारों को लेकर चलना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है। जल्द ही हमलोग सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय जल्द ही सबको बता दिया जाएगा।
इसके साथ ही विधानमंडल में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि कल हमलोग आपको बहुत अच्छी खबर देंगे। जो प्रक्रिया है वह चलती रहती है। हमारी बातचीत सकारात्मक हो रही है। अब कल तक इंतजार कर लीजिए