darsh news

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद दुबई की यात्रा करेंगे तेजस्वी यादव, कोर्ट से मिल गई अनुमति..

After Australia and New Zealand, Tejashwi Yadav will travel

Desk- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की यात्रा के बाद बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दुबई जाने वाले हैं. दुबई जाने को लेकर उन्हें कोर्ट से अनुमति मिल गई है.

  IRCTC घोटाले के आरोपी तेजस्वी यादव ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अनुमति मांगी थी.  उन्होंने शासकीय काम से दुबई जाने की अर्ज़ी लगाई थी. कोर्ट ने कई शर्तों के साथ उन्हें दुबई जाने की अनुमति दे दी है.वे 18 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच दुबई की यात्रा कर सकते हैं. कोर्ट ने उन्हें 25 लाख रूपये का मुचलका भरने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने तेजस्वी यादव को अपनी दुबई यात्रा का पूरा विवरण कोर्ट में दाखिल करने,अपना मोबाइल नंबर देने और भी दें, विदेश यात्रा से भारत लौटने के 48 घंटे के अंदर कोर्ट को सूचित करने का भी निर्देश दिया है.

 इससे पहले तेजस्वी यादव ने कोर्ट से आदेश लेकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दौरा किया था.

बताते चलें कि रेलवे के आईआरसीटीसी घोटाले में लाल यादव के साथ ही तेजस्वी यादव पर मुकदमा चल रहा है. इस मामले में सीबीआई और ईडी ने अलग-अलग केस दर्ज कर रखा है. दोनों एजेंटीयों की ओर से दायर केस में तेजस्वी यादव कोर्ट से जमानत पर हैं..

 गौरतला गाय के तेजस्वी यादव ने आज से ही बिहार में आभार यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर जिले के उजियारपुर  से की है. वे पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ऐसी संभावना है कि वे बिहार की यात्रा के बीच में ही दुबई की यात्रा पर निकल जाएंगे.

Scan and join

darsh news whats app qr