darsh news

LJP प्रत्याशी शांभवी चौधरी को जिताने पिता अशोक चौधरी के बाद ससुर किशोर कुणाल भी मैदान में उतरे..

After father Ashok Chaudhary, father-in-law Kishore Kunal al

Election POLITICS 2024:-बिहार के समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रूप में चिराग पासवान की लोजपा रामविलास पार्टी से शांभवी चौधरी मैदान में हैं.शांभवी चौधरी की जीत के लिए पिता मंत्री अशोक चौधरी भी काफी मेहनत कर रहे हैं,क्योंकि शांभवी चौधरी से मुकाबले के लिए महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जेडीयू कोटे के ही मंत्री महेशव्र हजारी के बेटे सन्नी हजारी मैदान में हैं.

पिता अशोक चौधरी के साथ ही अब शांभवी चौधरी के ससुर अचार्य किशोर कुणाल भी मैदान में उतर गए हैं.अचार्य किशोर कुणाल  पटना महावीर मन्दिर न्यास समिति के प्रमुख हैं. आचार्य किशोर कुणाल भी चुनाव प्रचार में उतर गए हैं. अपनी बहु को जीताने के लिए किशोर कुणाल ने विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ र संवाद किया. इस क्रम में उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे सह राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर से भी मुलाकात की. उन्होंने समस्तीपुर ,रोसड़ा के साथ ही कई अन्य मठ-मंदिरों के पुजारी से भी मिलकर अपनी बहू शांभवी चौधरी चौधरी के लिए वोट करने की अपील की है.


Scan and join

darsh news whats app qr