आईएएस के बाद बिहार मे भारतीय पुलिस सेवा के 80 अधिकारियो का नीतीश सरकार ने किया तबादला.

बिहार की सियासत में उठा-पटक के बीच एक तरफ़ जहां राजनीतिक तापमान काफ़ी ज़्यादा बढ़ा हुआ है वहीं आईएएस के बाद बिहार मे भारतीय पुलिस सेवा के 80 अधिकारियो का नीतीश सरकार ने तबादला कर दिया है.
पटना मे तैनात छह आईपीइस अधिकारियो का भी तबादला किया गया वहीं कई जिलों के एसपी भी बदले दिये हैं.