darsh news

कोलकाता रेप-मर्डर केस के बाद ट्विंकल खन्ना ने महिला सुरक्षा पर कही बड़ी बात...

After Kolkata rape-murder case, Twinkle Khanna said a big th

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी ने देश को झकझोर कर रख दिया है.इसका असर ना सिर्फ आम जन पर बल्कि इसका से सिनेमा जगत पर भी देखने मिल रहा है.सिनेमा जगत में खिलाड़ी कुमार यानी की एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने देश में महिला सुरक्षा की स्थिति पर गहरी बात कह दी है.एक्ट्रेस ने कहा है की देश की महिलाएं भूतों से नहीं डरतीं,उन्हें मर्द डराते हैं. ट्विंकल खन्ना ने लिखा- "ये तय करने का वक्त आ गया है कि कानूनों को लागू किया जाए और उन्हें फॉलो किया जाए, ताकि हमें घर तक बांधकर रखने के बजाय पब्लिक प्लेस पर महिलाओं के लिए सुरक्षा उपायों की गारंटी दी जा सके."

अपने पोस्ट में ट्विंकल ने आगे लिख 'तब तक, मुझे लगता है कि इस देश की स्त्री (महिलाओं) के लिए किसी पुरुष की तुलना में अंधेरी गली में भूत का सामना करना ज्यादा सुरक्षित है.वही इसी महीने रिलीज़ हुई फिल्म स्त्री -2 का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा की डरावनी फिल्में भी पहले से बताई गई ''स्त्री 2'' की तरह एक अहम सोशल मैसेज देने का एक मनोरंजक तरीका हो सकती हैं. जो अब पूरी डरावनी दुनिया में तब्दील हो रहा है, उसकी पहली किस्त में उन कहानियों की भूमिका उलट है जो मेरी दादी मुझे सुनाती थीं.






Scan and join

darsh news whats app qr