नामांकन के बाद हाजीपुर में तेजस्वी ने कर दिया बड़ा दावा, दो सीट से चुनाव लड़ने पर भी कहा...
तेजस्वी यादव अपने माता पिता और समर्थकों के साथ हाजीपुर पहुंच कर नामांकन दाखिल की. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने बिहार में अपनी सरकार बनने का दावा किया साथ ही दो जगहों से चुनाव लड़ने के मामले में कहा कि...

वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने तीसरी बार राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करते वक्त उनके साथ माता-पिता के साथ ही बड़ी बहन मीसा भारती और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। राघोपुर विधानसभा सीट पर हाजीपुर में नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दो सीटों पर चुनाव लड़ने के मामले को भी साफ किया और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया।
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि राघोपुर की जनता ने मेरे ऊपर दो बार भरोसा किया है। जनता मालिक है और मुझे भरोसा है कि इस बार फिर से मेरे ऊपर विश्वास करेगी। हमारा एक संकल्प है कि हमारी सरकार बनने पर कोई ऐसा परिवार न बचे जिसमें सरकारी नौकरी न हो, बेरोजगारी को जड़ से खत्म करना है और बिहार को आगे बढ़ाना है। हमें श्रीफ सरकार नहीं बनाना है बल्कि बिहार को बनाना है। बिहार के लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त हो गए हैं और अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य चाहते हैं। हमलोग नए युग के हैं और हर जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेंगे।
यह भी पढ़ें - नाम बदला, पर नीयत वही है! शहाबुद्दीन के बेटे को RJD ने बनाया उम्मीदवार तो BJP ने किया जबर्दस्त हमला...
तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि बहुत लोग हवा उड़ा रहे हैं कि दो जगह से चुनाव लड़ेंगे। तेजस्वी तो 243 सीट से चुनाव लड़ रहा है लेकिन एक सीट की बात आती है तो हम पहले से ही राघोपुर से चुनाव लड़ते आ रहे हैं और अभी भी सिर्फ यहीं से चुनाव लड़ेंगे। अब बिहार के लोग 20 वर्ष पुरानी खटारा सरकार को बदलने के मूड में हैं और इस बार बिहार में बदलाव हो कर रहेगा।
यह भी पढ़ें - राघोपुर सीट से तेजस्वी ने भरा नामांकन का पर्चा, माता पिता और बड़ी बहन के साथ कई वरिष्ठ नेता भी रहे मौजूद