रविकिशन के बाद अब मांझी ने भी तेज प्रताप को दिया ऑफर, राहुल गांधी को लेकर कह दी बड़ी बात...
रविकिशन के बाद अब मांझी ने भी तेज प्रताप को दिया ऑफर, राहुल गांधी को लेकर कह दी बड़ी बात...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए राज्य में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। सभी दलों के नेता अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार कैंपेन कर रहे हैं। बिहार की सियासी गलियारे में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी अकेले ही मैदान में हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। तेज प्रताप यादव खुद महुआ विधानसभा सीट से मैदान में हैं तो दूसरी तरफ उन्होंने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से भी कई उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
की PM मोदी की तारीफ
अभी बीते दिन पटना एयरपोर्ट पर वे भाजपा सांसद रवि किशन के साथ देखे गए थे और इस दौरान दोनों ने एक साथ मीडिया से बात करते हुए एक दूसरे की तारीफ भी की थी। बात करते समय भाजपा सांसद रविकिशन ने कहा था कि भाजपा हमेशा ही जनसेवा की भावना रखने वाले लोगों का स्वागत करती है और तेज प्रताप यादव में भी वही छवि दिखती है। इसके बाद से सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि तेज प्रताप यादव भाजपा के साथ जा सकते हैं। अब इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी बड़ा बयान दे दिया है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार को दिए जाने वाले योजनाओं की सराहना की तो दूसरी तरफ उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जम कर हमला किया।
यह भी पढ़ें - कनपटी पर कट्टा, PM मोदी के बयान पर अब कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा 'नीतीश बाबू कट्टा रख कर...'
राहुल पर हमला, तेज प्रताप को ऑफर
उन्होंने राहुल गांधी की वोट चोरी के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि वे वोट चोरी का आरोप लगा कर बिहार के मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं। हिंदुस्तान के संविधान में लिखा है कि हिंदुस्तान में जन्मा व्यक्ति ही यहां का नागरिक हो सकता है। वोटर लिस्ट में अशुद्धियों को दूर करने के लिए SIR किया गया है अगर राहुल गांधी को इसमें दोष नजर आता है तो फिर उनके दिमाग में दोष है। इसके साथ ही उन्होंने तेज प्रताप यादव को लेकर कहा कि अगर वह NDA में आना चाहेंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।