darsh news

पत्नी और साली को गोली मार खुद को मारी गोली, फिर मचा हड़कंप..

After shooting his wife and sister-in-law, he shot himself,

Patna - बड़ी खबर पटना के पंडारक के बिहारी बीघा से है,जहां पत्नी के ससुराल जाने इंकार किए जाने के बाद पति ने खौफनाक कदम उठा लिया. उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी और उसे बचाने आयी साली को भी गोली मार दी. फिर खुद को गोली मार दी.इसमें पति और पत्नी दोनो की मौत हो गई, वहीं साली की स्थिति गंभीर है.उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूचना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.


मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते यह वारदात हुई है। दीपक की पत्नी के साथ ससुराल में मारपीट हुई थी. जिसके बाद वह नैहर आ गई थी. उसे वापस बुलाने के लिए पति आया था, पर पत्नी वापस नहीं जाना चाहती थी, जिसके बाद विवाद शुरु हुआ,और फिर दीपक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरु कर दी.पत्नी और साली को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार दी.

Scan and join

darsh news whats app qr