darsh news

STET और TRE-4 अभ्यर्थियों के बाद अब उर्दू TET के अभ्यर्थी CM आवास का घेराव करने, पुलिस ने भेज दिया...

STET और TRE-4 अभ्यर्थियों के बाद अब उर्दू TET के अभ्यर्थी CM आवास का घेराव करने, पुलिस ने भेज दिया...

After STET and TRE-4 candidates, now Urdu TET candidates hav
STET और TRE-4 अभ्यर्थियों के बाद अब उर्दू TET के अभ्यर्थी CM आवास का घेराव करने, पुलिस ने भेज दिया..- फोटो : Darsh News

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न संवर्ग के लोगों का अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। STET, TRE-4 समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद अब बुधवार को उर्दू TET अभ्यर्थी भिस सड़क पर उतरे। अभ्यर्थी राजधानी पटना के गांधी मैदान के समीप स्थित कारगिल चौक से जुलुस की शक्ल में सीएम आवास का घेराव करने निकले थे जिन्हें पुलिस ने गांधी मैदान के पास ही रोक दिया और गांधी मैदान भेज दिया। इस दौरान अभ्यर्थी लगातार सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे जबकि उनके हाथों में तख्तियों पर उर्दू TET अभ्यर्थियों के साथ न्याय करो जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें    -       PM के मित्र की मित्रता का खामियाजा भुगत रहा पूरा देश, CWC की बैठक में केंद्र की...

अभ्यर्थियों की मांग है कि राज्य सरकार और शिक्षा विभाग जल्द से जल्द उर्दू TET परीक्षा आयोजित करे और इसके लिए चुनाव की घोषणा से पूर्व नोटिफिकेशन जारी की जाये। अभ्यर्थियों ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी देने की घोषणा करती है तो दूसरी तरफ अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी की परीक्षा में शामिल होने से विभिन्न त्रिकोण से रोकती भी है। अगर सरकार उर्दू TET की परीक्षा जल्द ही नहीं लेती है तो हजारों अभ्यर्थी एक मौका से चूक जायेंगे। हमारी मांग है कि सरकार जल्दी ही उर्दू TET की परीक्षा आयोजित करे ताकि अभ्यर्थी समय पर सरकारी नौकरी के लिए आयोजित परीक्षा में भाग ले सकें।

यह भी पढ़ें    -       CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा 'सदाकत आश्रम रहा है स्वाधीनता आंदोलन का केंद्र बिंदु

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr