darsh news

तीसरी बार शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा हुआ तय, जाने डिटेल्स..

After taking oath for the third time, PM Narendra Modi's Bih

Desk- लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी का पहला बिहार दौरे  का कार्यक्रम तय हो गया है. वे 19 जून को राजगीर आ रहे हैं.वे नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद  रहेंगे.

पीएम मोदी नालन्दा विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे देश-विदेश के स्टूडेंट्स को संबोधित  करेंगे. नालंदा जिले के प्रभारी डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम मोदी नालंदा पहुंचेंगे. साथ ही नालंदा विवि के भग्नावशेष का भी अवलोकन करेंगे. पीएम के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे. वे विशेष विमान से गया एयरपोर्ट उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए नालंदा पहुंचेंगे फिर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हेलीकाप्टर से गया एयरपोर्ट जाएंगे और फिर वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
इस दौरे को लेकर विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है.

Scan and join

darsh news whats app qr