माता पिता के निधन के बाद नाबालिग गई थी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, वार्ड पार्षद और उसकी सहयोगी ने कर दी गंदी बात...
माता पिता के निधन के बाद नाबालिग गई थी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, वार्ड पार्षद और उसकी सहयोगी ने कर दी गंदी बात...

मुजफ्फपुर: मुजफ्फरपुर में एक वार्ड पार्षद पर एक किशोरी के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। मामले में पीडिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र का है। पीडिता ने आरोप लगाया है कि अहियापुर थाना क्षेत्र के वार्ड एक के वार्ड पार्षद उमेश गुप्ता उसके माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम दो वर्षों से यौन शोषण कर रहे हैं। मामले में डीएसपी 2 विनीता सिन्हा ने बताया कि बीते दिनों एक किशोरी ने अहियापुर थाना में वार्ड पार्षद उमेश गुप्ता के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। उसने अपनी शिकायत में बताया है कि वार्ड पार्षद उमेश गुप्ता और एक अन्य महिला रेखा देवी पर आरोप लगाया है कि जब वह स्कूल जाती थी तो उसे स्कूल से एक गाड़ी में बैठा कर कहीं ले जाते थे और वहां उसके साथ दुष्कर्म की गई।
यह भी पढ़ें - वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब तेजस्वी निकलेंगे बिहार में, 16 से शुरू करेंगे 'बिहार अधिकार यात्रा'...
डीएसपी 2 ने बताया कि पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि उसके माता पिता का देहांत हो चुका है और वह मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उनके पास गई थी जिसके बाद उन्होंने समाज कल्याण विभाग से लाभ दिलाने का झांसा दे कर यौन शोषण किया। फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।