darsh news

शपथ के बाद विजय सिन्हा ने CM नीतीश के छुए पैर तो तेजस्वी के साथ..., अटक गई यह विधायक तो नहीं पहुंचे अनंत सिंह...

शपथ के बाद विजय सिन्हा ने CM नीतीश के छुए पैर तो तेजस्वी के साथ..., अटक गई यह विधायक तो नहीं पहुंचे अनंत सिंह...

After the oath, Vijay Sinha touched the feet of CM Nitish an
शपथ के बाद विजय सिन्हा ने CM नीतीश के छुए पैर तो तेजस्वी के साथ..., अटक गई यह विधायक तो नहीं पहुंचे - फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सोमवार से पहले सत्र की शुरुआत हुई है। विधानसभा के सत्र के पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई। विधानसभा सत्र की शुरुआत के बाद पहले मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और फिर विधायकों ने भी शपथ ली। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के शपथ लेने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खड़ा हो कर उनका अभिवादन किया जिसके बाद सम्राट चौधरी ने उनसे हाथ मिलाया। इस दौरान शपथ लेने के बाद उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश के पैर छुए साथ ही विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से गले मिले। शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी यादव रामकृपाल यादव से भी गले मिले।

हिंदी के साथ उर्दू, मैथिली और संस्कृत में भी विधायकों ने ली शपथ

विधानसभा सत्र के पहले दिन विधायकों ने हिंदी के साथ ही मैथिली, संस्कृत और उर्दू में भी शपथ ली। अरुण शंकर प्रसाद, सुजीत, विनोद नारायण झा, सुधांशु, मीना कुमारी, आसिफ अहमद, माधव आनंद, मैथिली ठाकुर और नीतीश मिश्रा ने मैथिली में शपथ ली जबकि अब्दुर्रहमान, कमरूल होदा, सरबर आलम, अख्तरूल ईमान, मुर्शीद आलम ने उर्दू में शपथ ली वहीं पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रत्नेश सदा, संजय सिंह, मुरारी पासवान, वीरेंद्र कुमार और मिथिलेश तिवारी ने संस्कृत में शपथ ली। विधायक विष्णुदत्त पासवान, सिद्धार्थ सौरभ, रमेश रंजन, चेतन आनंद और राहुल कुमार सिंह ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण किया। सदन में आगे की पंक्ति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार और मंगल पांडेय बैठे वहीं लेसी सिंह, नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, श्रेयसी सिंह, जमा खान और संजय सिंह टाइगर बैठे हैं।

पूर्व डिप्टी सीएम ने पढ़ा गलत तो ये विधायक अटक गई

नवादा की विधायक विभा देवी सदन में शपथ पत्र अटक अटक कर पढ़ रही थी। वह अपने बगल में बैठी मनोरमा देवी से मदद करने के लिए बोली जिसके बाद पहले उन्होंने शपथ पत्र पढ़ी फिर पीछे पीछे विभा देवी ने भी शपथ पत्र पढ़ा। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने गलत शपथ पत्र पढ़ा। सत्र के पहले दिन अनंत सिंह समेत 6 नवनिर्वाचित विधायक सदन में नहीं पहुंचे जिसकी वजह से उनका शपथ ग्रहण नहीं हो सका।

Scan and join

darsh news whats app qr