darsh news

जीत के बाद समर्थकों ने सांसद जी को लड्डू से तौल दिया

After the victory, the supporters weighed the MP with laddus

BETTIAH-प•चम्पारण के वाल्मिकीनगर लोकसभा के नवनिर्वाचित एनडीए गठबंधन के जदयू सांसद सुनील कुमार को रामनगर के समर्थको ने लड्डू से तौलकर खुशी जाहिर करते हुए अपना आशीर्वाद दिए। नगर के बीचोंबीच गुजरने वाली रामरेखा नदी पुल पर जदयू व एनडीए के बड़ी तादाद में समर्थको ने एक तरफ लड्डू तो एक तरफ तराजू पर सांसद को बैठाकर तौला। बड़े उत्साह के साथ समाजिक कार्यकर्ता पिन्टू सिंह व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय मिश्र समेत एनडीए के समर्थको ने फुल माला पहनाकर व अपने हाथो से लड्डू खिलाकर बधाई दिए।

 इस मौके पर सांसद सुनील कुमार ने सभी लोगो के प्रति आभार जताते हुए कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला है जिसके कारण मेरी जीत भारी मतो से हुई है। इस बार रामनगर में सूद समेत विकास कार्य कर गिला शिकवा दूर कर दिया जाएगा। 

 बेतिया  से आशीष की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr