Agro Bihar Fair 2024 : Patna के Gandhi Maidan में आज से मेले का आगाज, इस बार क्या है खास ?

राज्य के किसानों को कृषि से जुड़ी मशीनों से कैसे जोड़ा जाए, इसके लिए खेती में कृषि यंत्रों के प्रचलन को बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार कृषि विभाग की ओर से 08 फरवरी से 11 फरवरी के बीच कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया जा रहा है. पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मेले में कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत करीब 110 प्रकार की मशीनों पर सब्सिडी देने का फैसला किया गया है.
जानें यंत्रों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी
इस मेले में मैन्युअल कृषि यंत्र यानी खुरपी से लेकर ट्रैक्टर पर सब्सिडी दी जाएगी. साथ ही कृषि यांत्रिकीकरण मेले में मशीनों पर न्यूनतम 40 प्रतिशत जबकि अधिकतम 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मेले को लेकर अंतिम रूप देने की तैयारी की जा रही है. वहीं इस बार एग्रो बिहार फसल अवशेष प्रबंधन, फसल कटाई के बाद प्रबंधन और क्षेत्र में नवीनतम तकनीक पर केंद्रित रहने वाला है. वहीं कोरोना काल के बाद दूसरी बार कृषि यांत्रिकरण मेले का आयोजन किया जा रहा है.