darsh news

Border 2 में हुई अहान शेट्टी की एंट्री , बेटे के लिए सुनील शेट्टी ने किया रिएक्ट

Ahaan Shetty's entry in Border 2, Sunil Shetty reacted for h

सनी देओल,सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की 1997 में आई ब्लॉकबस्टर मूवी बॉर्डर आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई रखती है. इस फिल्म की  कहानी, गाने, कास्ट सभी कुछ फैंस का आज भी अच्छे लगते हैं.इस बीच हम सभी जानते हैं की इस फिल्म का सीक्वल आने जा रहा है.यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है.फिल्म के रिलीज़ को लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही हैं.

इस फिल्म में कास्ट की बात करे तो एक्टर सनी देओल नजर आने वाले हैं. हालांकि, इस बार फिल्म सुनील शेट्टी नहीं दिखेंगे.बल्कि सुनील की जगह उनके बेटे इस फिल्म में आने वाले हैं.बता दे की बॉर्डर 2 में अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं. फिल्म से उनकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है.अनाउंटमेंट वीडियो में अहान शेट्टी का वॉइसओवर है.बताते चले की अनाउंटमेंट वीडियो में अहान बोल रहे हैं-जिसे पार नहीं कर पाता दुश्मन वो न तो कोई लकीर है, न दीवार और न खाई,और क्या है ये बॉर्डर. बस एक फौजी और उसके भाई हैं.इस वीडियो की शुरुआत में बॉर्डर से सुनील शेट्टी के कुछ सीन्स भी दिखाए गए है.

Scan and join

darsh news whats app qr