darsh news

आजसू और भाजपा ने लोकसभा चुनाव एवं गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर बनाई रणनीति

AJSU & BJP on Election Strategy

भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के बीच लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी 14 सीटों एवं गांडेय उपचुनाव पर जीत सुनिश्चित करने की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। इस मुलाकात और चर्चा में आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने चुनावों के सभी पहलु पर बेहतर तरीके से अपना पक्ष रखा।‌ और समीकरणों को अपने पक्ष में करने के अपने अनुभव बताए।‌ 

चर्चा के दौरान सहमति बनी‌ कि चुनावों को लेकर दोनों दलों का संयुक्त निर्णय सामने आएगा।‌साथ ही समन्वय स्थापित कर मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा।‌ और एनडीए की‌ जीत तय करने के लिए साझा रणनीति और कार्यक्रमों के साथ चुनावी मुहिम तेज की जाएगी। सभी बातों को केंद्र में रखकर दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि अबकी बार 400 पार के संकल्प को साकार करना ही मूल लक्ष्य है।‌

Scan and join

darsh news whats app qr