darsh news

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव अली अशरफ फातमी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Ali Ashraf Fatmi

लोकसभा चुनाव से पहले CM Nitish Kumar की पार्टी जनता दल यूनाइटेड(JDU) को बड़ा झटका लगा है. दरभंगा से सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है. 

JDU के राष्ट्रीय महासचिव का इस्तीफा 

JDU के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को लिखा, "मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं." फातमी के इस्तीफे को JDU के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. 


फातमी ने क्यों दिया इस्तीफा ? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NDA में सीटों के बंटवारे पर फातमी नाराज चल रहे थे. दरभंगा और मधुबनी की सीट BJP के खाते में जाने की वजह से उन्होंने JDU को अलविदा कह दिया. खबर है कि फातमी जल्द ही अपने पुराने घर RJD में वापसी करेंगे और RJD के टिकट पर दरभंगा या मधुबनी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr