14 को मतगणना की सारी तैयारी पूरी, पटना के DM ने कहा...
14 को मतगणना की सारी तैयारी पूरी, पटना के DM ने कहा...
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो गया है जबकि दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होना है। राजधानी पटना में पहले चरण में ही मतदान संपन्न हो गया है और उसके सभी EVM राजधानी पटना में स्थित A N कॉलेज में स्ट्रांग रूम बना कर रखा गया है। यहीं पर अगले 14 नवम्बर को मतगणना की भी की जाएगी। मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना के समय हजारों की संख्या में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, प्राधिकृत कर्मी एवं अधिकारी, अभ्यर्थी/उनके प्रतिनिधि यहाँ मौजूद रहेंगे। काफ़ी अधिक संख्या में वाहनों का आवागमन भी होगा। इस सबको ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है। इसका निरीक्षण किया जा रहा है और अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। सुगम यातायात, उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण के प्रति सभी पदाधिकारियों को सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को मतगणना के विभिन्न आयामों पर विस्तार से दिशा-निदेश दिया तथा मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार त्वरित गति से कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतों की गणना एक महत्वपूर्ण प्रक्रम है। मतगणना सुगमतापूर्वक हो इसके लिए मानकों के अनुसार सभी प्रबंध रहनी चाहिए। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समुचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे तत्परतापूर्वक एवं विधिवत कार्य पूरा करें। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को मतगणना दिवस को नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रखने हेतु निदेशित किया गया। निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सुदृढ़ अग्निशमन व्यवस्था, मेडिकल टीम की तैनाती, प्रभावी पब्लिक एड्रेस सिस्टम, परिसर की साफ़-सफाई इत्यादि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़ें - BIG BREAKING: दिल्ली में एक कार में हुआ धमाका, 9 की मौत कई जख्मी...
मतगणना के दौरान सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने के लिए मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने विभिन्न काउंटर, मतगणना कक्षों, बैरिकेडिंग, हेल्पडेस्क, ड्रॉप गेट इत्यादि की तैयारी में प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिया। अधिकारियों को एएन कॉलेज में समुचित संख्या में हेल्पडेस्क का निर्माण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहनी चाहिए। पदाधिकारियों को आंतरिक साईनेज प्लान का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। समुचित संख्या में उपयुक्त स्थानों पर ड्रॉप गेट का निर्माण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, जिला निर्वाचन समन्वय कोषांग, कार्मिक कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, मीडिया कोषांग, ईवीएम कोषांग, कार्मिक कल्याण प्रबंधन कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग सहित सभी संबंधित कोषांगों के पदाधिकारियों को आपस में सार्थक समन्वय एवं सुदृढ़ संवाद स्थापित रखने का निदेश दिया गया है। चेकलिस्ट के अनुसार कार्यों को सम्पादित करने का निदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन उत्सवी माहौल में सम्पूर्ण निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान काफी सहज ढंग से त्योहार जैसे माहौल में पूरा हुआ है। लोगों की काफ़ी सहभागिता रही है। यह हर्ष की बात है। इसके लिए सभी हितधारक धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा-निदेशों के अनुसार मतगणना भी स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मानकों के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
यह भी पढ़ें - चिराग उतरेंगे बिहार की राजनीति में..., कहा 'इतने दिनों बाद लडूंगा विधानसभा चुनाव...'