दशहरा के बीच राजधानी में हथियार और कार के साथ एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस...
दशहरा के बीच राजधानी में हथियार और कार के साथ एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, पुलिस...

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में दशहरा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है। जगह जगह पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलग अलग अभियान भी चला रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना की पुलिस ने एक कार से अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति का आपराधिक इतिहास पता करने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार जानीपुर थाना की पुलिस ने जांच के दौरान वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार की जब जांच की तो उससे एक रिवाल्वर और एक देशी कट्टा बरामद की गई जबकि पुलिस ने दुल्हिनबाजार निवासी रंधीर कुमार नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें - राजधानी में जल्द ही शुरू होगी वाटर मेट्रो सेवा, किया गया सफल ट्रायल...
पुलिस फ़िलहाल हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी हुई है। मामले में जानीपुर थाना के इंस्पेक्टर नवीन ने बताया कि दुल्हिनबाजार थाना की पुलिस को भी जानकारी दी गई है और आपराधिक इतिहास के बारे में पूछा गया है। इसके साथ ही फ़िलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गई है।