बुलडोजर एक्शन के आशंकाओं के बीच पुलिस मुख्यालय ने कर्मियों के लिए जारी किया निर्देश, ऐसा करने वाले...
बुलडोजर एक्शन के आशंकाओं के बीच पुलिस मुख्यालय ने कर्मियों के लिए जारी किया निर्देश, ऐसा करने वाले...
पटना: बिहार में नई सरकार के गठन और गृह विभाग का जिम्मा भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी को मिलने के बाद कहा जा रहा है कि राज्य में अब पुलिस को पूरा पॉवर मिलेगा और अपराधियों की खैर नहीं। अक्सर पुलिस के रवैये से आम आदमी भी परेशान होते हैं जिसे लेकर पुलिस की छवि खराब होती है। अब इस मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है।
बिहार पुलिस मुख्यालय बजट, अपील और कल्याण एडीजी ने पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश के अनुसार पुलिसकर्मियों को आम लोगों के साथ बेहतर व्यवहार का निर्देश दिया गया है। एडीजी ने जारी पत्र में लिखा है कि बीते 24 नवंबर को बिहार पुलिस मुख्यालय कल्याण कोष की एक बैठक की गई जिसमें पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर भी चर्चा की गई। अक्सर सामने आता है कि पुलिसकर्मी आम आदमी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती है जिसकी वजह से पुलिस की छवि धूमिल होती है।
यह भी पढ़ें - सीवान में दिनदहाड़े लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया उद्भेदन, हथियार के साथ 6 चढ़े पुलिस के हत्थे....
एडीजी ने अपने पत्र में बीते दिनों निलंबित किये गए कुछ पुलिसकर्मियों की चर्चा भी की और लिखा है कि बीते दिनों असभ्य व्यवहार की वजह से कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया। इस तरह की घटनाओं से पुलिस की छवि धूमिल होती है और जनविश्वास में भी कमी आती है। इसलिए पुलिसकर्मियों को आम लोगों के साथ सभी तरीके से व्यवहार करना है और ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाये।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में जमा कर रखा गया था कट्टा और राइफल, उपयोग से पहले ही पुलिस ने बोल दिया धावा...