सीएम नीतीश की नाराजगी की खबरों के बीच..., उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कुछ ही देर में...
सीएम नीतीश की नाराजगी की खबरों के बीच..., उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कुछ ही देर में...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग की घोषणा तो हो गई लेकिन सीटों के समीकरण को लेकर नाराजगी कम नहीं हो रही। एक तरफ कम सीटें मिलने से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नाराजगी की खबरों के बीच अब जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नाराज हो गए हैं। दरअसल सीट बंटवारे के समीकरण को लेकर सीएम नीतीश नाराज हो गए और उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को डांट भी पिलाई है। बताया जा रहा है कि जदयू की कुछ सीटिंग सीट पर लोजपा(रा) के चिराग पासवान अपना दावा ठोक रहे हैं जबकि नीतीश कुमार अपनी सीटिंग सीट को छोड़ना नहीं चाह रहे हैं। यही वजह है कि नीतीश कुमार नाराज हो गए और संजय झा को डांट भी दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच सोमवार देर रात भी राजधानी पटना में सियासी हलचल काफी तेज रही और देर रात केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्यसभा सांसद संजय झा के आवास पर काफी देर तक बैठक की। इसके साथ ही भाजपा के कई शीर्ष नेता मंगलवार की सुबह भागे भागे नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे और उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। बैठक में सीटों के बंटवारे पर विवाद सुलझाने का दावा NDA के नेता कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत NDA के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि NDA में सीट शेयरिंग पर मामला सुलझा लिया गया है और बातचीत अब अंतिम दौर में है।
यह भी पढ़ें - NDA में चल रही नाराजगी को खत्म करेंगे अमित शाह, इस दिन आ रहे तीनदिवसीय दौरे पर बिहार...
इस संबंध में बात करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने सीट शेयरिंग की संख्या की घोषणा कर दी है, अब सीट बंटवारे पर भी बात अंतिम दौर में है। हम उम्मीद करते हैं कि कुछ ही देर में हमलोग सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। उन्होंने सीएम नीतीश के नाराज होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, NDA पूरी तरह एकजुट है। पूरे बिहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भरोसा है और हमसब एकजुट हो कर चुनाव में जा रहे हैं।
यही बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी दुहराई और कहा कि NDA में सब ठीक है और हमलोग सीएम नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हमारे बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं है, हमलोग काफी एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में जा रहे हैं। उन्होंने सीएम नीतीश के नाराज होने की बात को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेतृत्वकर्ता हैं वह नाराज कैसे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें - मुकेश सहनी की महागठबंधन में नहीं बात, RJD ने रख दी ऐसी शर्त कि..., पढ़ें क्या है....