बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच EOU लगातार कर रही है कार्रवाई, BJP-कांग्रेस और RJD बुरी तरह से...
बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच EOU लगातार कर रही है कार्रवाई, BJP-कांग्रेस और RJD बुरी तरह से...
बिहार में चुनाव सरगर्मी में सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि पुलिस और अन्य सुरक्षा समेत जांच एजेंसियां भी लगातार काम कर रही है। बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां चुनावी सरगर्मी के बीच अब EOU ने बड़ी कार्रवाई की है। EOU ने बिहार की तीन बड़ी राजनीतिक दलों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। मामले को लेकर EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि चुनावी माहौल में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में BJP, RJD और कांग्रेस के विरुद्ध FIR दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से धार्मिक और जातीय द्वेष फैलाया जा रहा था जिसकी जानकारी मिलने का बाद पहले जांच की गई फिर उनके विरुद्ध FIR दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें - इस बार भी नौकरी के लिए वहीं से पैसा आयेगा जहां से..., मीसा भारती ने तेज प्रताप और तेजस्वी को लेकर कहा...
EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हमने एक चुनाव सेल का गठन किया है जिसमें कर्मी तीन शिफ्ट में काम करते हुए सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है। वहीं EOU के ADG नैय्यर हसनैन खान ने कहा कि चुनाव के दौरान काले धन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए भी एक अलग टीम गठित की गई है जो लगातार दिन रात काम कर रही है। सभी जिलों के SP को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है और हर आर्थिक लेनदेन पर नजर रखी जा रही है। ADG ने बताया कि अभी सभी एजेंसियां मिल कर काम कर रही हैं और यही वजह है कि जो काम आयकर विभाग का है वह हमलोग भी अभी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - हम बिहार को देश नहीं दुनिया का..., राहुल गांधी ने सकरा में किया चुनावी शंखनाद...