darsh news

अमित साह पर तेजस्वी का बयान

Amit sah par tejasvi ka byan

गृह मंत्री अमित शाह के बयानों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने  साधा निशाना, सीतामढ़ी के चीनी मिल को चालू करने गौ हत्या को बंद करने पर तेजस्वी ने कहा देश की जनता चेंज इन 24। भारतीय जनता परेशान है भारतीय जनता पार्टी से और केवल झूठ बोलते हैं समाज में जहर घोलने इनका काम है और जो युवा है जिनका पेपर लिक हुआ है इस बार वह बीजेपी के इलेक्शन को लिक कर देंगे । नकारात्मक राजनीति करना यही काम बीजेपी का बचा  है अमित शाह के द्वारा पुनौरा धाम के विकास पर तेजस्वी ने कहा 17 महीने हम मंत्री थे तो हम ही ने पास किया है ,उनको फाइल दिखा देंगे ।तेजस्वी ने कहा अमित शाह आप झूठा वाले पार्टी से हैं बिहार के लोगों को अच्छी शिक्षा चाहिए अच्छे अस्पताल चाहिए नौकरी चाहिए गरीबी और महंगाई से मुक्ति चाहिए पलायन से मुक्ति चाहिए किसानों का एम्एसपी तय होना चाहिए आय दुगुना होना चाहिए ।इन सब पर अमित शाह बात करे।

Scan and join

darsh news whats app qr