darsh news

सिवान में शाहबुद्दीन का नाम लेकर लालू-राबड़ी पर जम कर बरसे अमित शाह, कहा 'राहुल गांधी कहते हैं...'

सिवान में शाहबुद्दीन का नाम लेकर लालू-राबड़ी पर जम कर बरसे अमित शाह, कहा 'राहुल गांधी कहते हैं...'

Amit Shah lashed out at Lalu and Rabri in Siwan, citing Shah
सिवान में शाहबुद्दीन का नाम लेकर लालू-राबड़ी पर जम कर बरसे अमित शाह, कहा 'राहुल गांधी कहते हैं...'- फोटो : Darsh News

सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर और बेगूसराय में शंखनाद किया तो दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह भी जम कर गरजे। गृह मंत्री अमित शाह ने सिवान में जनसभा को संबोधित किया और लोगों से NDA की सरकार एक बार फिर से बनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर और खास कर राजद- कांग्रेस पर भी जम कर हमले किये। रैली के माध्यम से अमित शाह ने सिवान, दरौंदा, रघुनाथपुर और बरहरिया विधानसभा के मतदाताओं को साधने की कोशिश की। 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह सिवान की धरती हमारे प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र बाबू की धरती है, मैं इसे प्रणाम करता हूं। मैंने बिहार प्रदेश भाजपा को कहा था कि मेरा सबसे पहला दौरा सिवान से कीजियेगा, नामांकन के बाद मेरा पहला दौरा सिवान में हो रहा है। मैं सिवान की जनता को मनपूर्वक सलाम करने आया हूँ क्योंकि 20 - 20 साल तक लालू-राबड़ी के जंगलराज को सिवान की भूमि ने सहा है। शहाबुद्दीन का पूरा खौफ, अत्याचार, हत्याएं ये सारा कुछ सिवान ने सहा है। भूमि लहूलुहान हो गई लेकिन सिवान के लोगों ने झुके बगैर उनके राज को समाप्त कर दिया। 20 साल तक ए केटेगरी हिस्ट्रीशीटर शहाबुद्दीन, 75-75 केस, 2-2 कारावास, ट्रिपल मर्डर, IAS-IPS की हत्या, कई अन्य लोगों की हत्या, व्यवसायी के बेटे को तेजाब में नहला कर गला दिया था लेकिन यहां की बहादुर जनता ने उनके सामने सरेंडर नहीं किया।

गृह मंत्री ने कहा कि शहाबुद्दीन के सामने ओमप्रकाश जी को आपने सांसद बना कर भेजा था। एक बार फिर आप एकजुट हो जाइये और इसी शहाबुद्दीन के बेटे को लालू ने रघुनाथपुर से टिकट दिया है तो आप उसे भी हराइए। अभी बिहार में मोदी और नीतीश का सुशासन वाला राज है, 100 शहाबुद्दीन भी आ जाये तो किसी का बाल बांका नहीं कर सकता है। लालू-राबड़ी को आप जवाब दे दो कि फिर से जंगलराज नहीं आने देंगे, ओसामा को नहीं जीतने देंगे। आज मैं कहने आया हूँ कि अभी अभी आपने दिवाली मनाई है, छठ पर्व भी मनाएंगे लेकिन असली दिवाली 14 नवम्बर को होगी जब लालू के बेटे का सूपड़ा साफ हो जायेगा। जंगलराज की समाप्ति नीतीश कुमार की देन है। उन्होंने बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया और हम यह चुनाव 20 साल भी उनके नेतृत्व में लड़ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें     -    तेजस्वी के वादे को मांझी ने बताया डपोरशंखी तो चिराग ने दी शुभकामनाएं, कहा 'पिछली बार के आंकड़ों को देखें तो दूर...'

पहले अकेले नीतीश कुमार जी थे, लेकिन अब 11 साल से नीचे नीतीश कुमार और ऊपर मोदी सरकार की डबल इंजन की सरकार है। अब बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले गए हैं। इस सिवान को शहाबुद्दीन ने लहूलुहान किया था और मोदी जी ने बिहार को विकास की पटरी पर चढाया है। अभी दिवाली के पहले जीएसटी में 395 चीजों का दाम शून्य और पांच प्रतिशत कर देश और बिहार की जनता को बड़ा फायदा मोदी जी ने दिया है। बिहार के हर कोने में NDA की सरकार बनाने का मूड है, लालू के बेटे का तो चुनाव शुरू होने से पहले ही रायता फ़ैल गया है। उनके बीच सीट का झगडा हुआ और अंत समय तक सीट तय नहीं कर सके। हमारे यहां, मोदी-नीतीश समेत अन्य नेताओं ने एकजुट हो कर आगे बढ़े।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि फिर से एक बार लालू को जवाब देने का समय आ गया है। मोदी जी की सरकार ने देश भर में 11 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया है, 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करवाया जा रहा है, 15 करोड़ लोगों के घर में नल से जल पहुंचाया, 13 करोड किसानों को साल का 6 हजार रुपया बैंक में जमा कराया, 12 करोड़ शौचालय बनाये, 10 करोड़ गैस के सिलिंडर दिए और 4 करोड़ लोगों को घर दिया। 11 वर्षों में देश के गरीबों के लिए मोदी जी ने इतना बड़ा काम किया। अयोध्या में राम मंदिर बनाया और साढ़े 5 सौ साल से टेंट में बैठे रामलला को भव्य मन्दिर में बैठाया। अभी पहलगांव में पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला किया, जब कांग्रेस की सरकार थी वहां पर आतंकियों पर बिरयानी खिलाई जा रही थी लेकिन इस बार मोदी जी की सरकार ने सर्जिकल, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों का सफाया किया। हमने धारा 370 खत्म किया।

यह भी पढ़ें     -    महागठबंधन के चुनाव प्रचार में भी दिख रही है कट्टा और दुनाली की झलक, समस्तीपुर में जम कर गरजे PM मोदी ने कहा...

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सिवान जिला पर मोदी जी का विशेष ध्यान है और सिवान से मशरक तक 4 लेन रोड स्वीकृत है, सिवान-छपरा नेशनल हाईवे, सिवान जीरादेई खंड पर 4 लेन रोड बन रहा है, सिवान बायपास रोड बन रहा है और कई अन्य सड़कें बनाई जा रही है। सिवान के रेलवे स्टेशन को हम नया बना रहे हैं, मैरवा में नई मेडिकल कॉलेज बनाई, इंजीनियरिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज और पॉवरग्रिड भी बनाया। लालू जी ने कोई विकास का काम किया है क्या सिवाय चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब, रेलवे होटल घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, बीपीएससी घोटाला और आय से अधिक संपत्ति मामले में भी वे फंसे हुए हैं। ये जंगलराज लाने वाले, भ्रष्टाचार करने वाले लालू-राबड़ी को वोट नहीं देना चाहिए। ये लोग सिर्फ अपने बेटा-बेटी के लिए काम करते हैं जबकि मोदी-नीतीश बिहार के लोगों के लिए। 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी नीतीश कुमार की सरकार ने 1.21 करोड़ महिलाओं को दस हजार रूपये दिए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढाई, 125 यूनिट बिजली मुफ्त की, पटना में मेट्रो चलाई, नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण दिया, जीविका दीदी का मानदेय बढ़ाया और आशा बहनों का मानदेय भी 3 हजार कर दिया। राहुल गाँधी कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो, यह सही है क्या? मतदाता सूची में घुसपैठिये होने चाहिए क्या? मैं वादा करता हूँ कि अभी चुनाव ने SIR किया है, NDA सरकार लाओ एक एक घुसपैठियों को चुन चुन कर बाहर करेंगे। ये घुसपैठिये शहाबुद्दीन जैसे लोगों की ताकत बन रहे, नौकरी छीन रहे, गरीबों का राशन छीन रहे और देश विरोधी कार्यों में भी लिप्त हैं। भाजपा का संकल्प है एक एक घुसपैठिए को चुन चुन कर देश के बाहर निकालेंगे।

यह भी पढ़ें     -    स्कार्पियो से घूम कर चंदा देवी कर रही हैं पति खेसारी के लिए प्रचार, महिलाओं से मिल कर रही खास अपील...


Scan and join

darsh news whats app qr