darsh news

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रोड़ शो झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को होगा।

Amit Shah Ranchi Road Show

दरअसल दो दिवसीय झारखंड दौरे पर 17 मई को गृह मंत्री अमित शाह रांची आयेंगे। इस दौरान चुटिया में शाम पांच बजे के बाद रांची से लोकसभा सीट के मद्देनजर बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के लिए रोड शो करेंगे। जिसमें गृह मंत्री चुटिया के लोगों से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे।

लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को झारखंड पहुंचेंगे। पीएम जमशेदपुर लोकसभा के घाटशिला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिसको मिलाकर पीएम ने अबतक झारखंड की घरती पर गुमला, चतरा, चाईबासा, गिरिडीह और पलामू के लिए चार चुनावी सभा और रांची में बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ के लिए एक मेगा रोड शो कर चुके हैं।

जिसमें सैकड़ों की संख्या में पीएम नरेंद्र को देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थीं। वहीं, पीएम और गृह मंत्री के झारखंड दौरे के मद्देनजर प्रदेश भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है।

Scan and join

darsh news whats app qr