अमित शाह पहुंचे पटना, कल रोहतास और बेगूसराय में करेंगे बैठक
अमित शाह पहुंचे पटना, कल रोहतास और बेगूसराय में करेंगे बैठक

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो चुका है। केंद्रीय नेता बिहार में एक तरफ मतदाताओं से रूबरू होते हैं तो दूसरी तरफ पार्टी नेताओं के साथ बैठ कर चुनावी चर्चा भी। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर पटना पहुंचे हैं। वे कल रोहतास के डेहरी और बेगूसराय में करीब 30 जिलों के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अमित शाह इस दौरान कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र भी देंगे तो स्थानीय स्तर पर पार्टी की स्थिति और उम्मीदवार चयन पर भी चर्चा करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह बुधवार की देर शाम पटना पहुंच चुके हैं। वे गुरुवार की सुबह डेहरी में शाहाबाद और मगध के करीब 10 जिलों के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे वहीं दोपहर बाद वे बेगूसराय जाएंगे जहां करीब 20 जिलों के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तैयार करेंगे। बाकी बचे जिले के नेताओं के साथ अमित शाह आगामी 28 सितंबर को बातचीत करेंगे। बता दें कि NDA में अभी सीट शेयरिंग पर बात फाइनल नहीं हुई है और माना जा रहा है कि अमित शाह सीट शेयरिंग को लेकर ही कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगें।