darsh news

NDA में चल रही नाराजगी को खत्म करेंगे अमित शाह, इस दिन आ रहे तीनदिवसीय दौरे पर बिहार...

NDA में चल रही नाराजगी को खत्म करेंगे अमित शाह, इस दिन आ रहे तीनदिवसीय दौरे पर बिहार...

Amit Shah will end the ongoing resentment in the NDA
NDA में चल रही नाराजगी को खत्म करेंगे अमित शाह, इस दिन आ रहे तीनदिवसीय दौरे पर बिहार...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA समेत अन्य सभी दलों में अब भागदौड़ का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि अभी सिर्फ NDA ने सीट शेयरिंग की घोषणा तो कर दी है लेकिन इस पर मांझी-कुशवाहा खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं बावजूद इसके जानकारी मिल रही है कि NDA मंगलवार को अपनी सीट शेयरिंग की घोषणा कर देगा। इधर सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं।अमित शाह 16 अक्टूबर को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आयेंगे और इस दौरान वे दो जनसभा भी करेंगे। इसके साथ ही अमित शाह बिहार में NDA नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति भी बनायेंगे।

बताया जा रहा है कि NDA में चल रहे नाराजगी के दौर को लेकर अमित शाह NDA नेताओं के साथ बातचीत कर सभी को एकजूट करने की कोशिश करेंगे। 

यह भी पढ़ें    -   मुकेश सहनी की महागठबंधन में नहीं बात, RJD ने रख दी ऐसी शर्त कि..., पढ़ें क्या है....


Scan and join

darsh news whats app qr