darsh news

यात्रियों से भारी ऑटो को हाईवा ने मारी जोरदार टक्कर, ड्राइवर की मौके पर मौत, कई गंभीर

An auto rickshaw loaded with passengers collided violently o

PATNA CITY -एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है।राजधानी पटना के फतुहा में एक बड़ा सड़क दुर्घटना हुआ है जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दस लोग घायल हो गए.

घटना  फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू राइस मिल के पास का है जहां पैसेंजर से भरे ऑटो में हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके बाद सभी पैसेंजर दूर फेका गए.  इस दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर शम्भू यादव की मौत हो गयी है एवम बाकी 10 पैसेंजर  बुरी तरह से जख्मी  हो गए.जिन्हें इलाज़ के लिए फतुहा अस्पताल भेजा गया है।हलाकि इन घायलों में तीन की स्थित  गम्भीर बताई जा रही है जिन्हें पटना ले जाया गया है।


फिलहाल मौके पर फतुहा पुलिस औऱ ग्रामीण एसपी पहुँच गए है।घायलों के नाम सुनीता देवी,सुखवीर,रीता देवी,धर्मपाल, आदि बताये जा रहे है.सभी फतुहा थाना के  बलवा के रहनेवाले हैं.

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr