darsh news

गुस्से में आनंद मोहन ने खोया आपा, कैमरामैन को दिया धक्का, मीडिया पर भड़के

anand mohan angry in ara

बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन को आरा में हुए कार्यक्रम के दौरान भयंकर गुस्सा आ गया. पूर्व सांसद इतने गुस्से में थे कि वो कार्यक्रम को बीच में छोड़कर मंच से उतरकर वापस जाने लगे. इस दौरान आनंद मोहन की मीडियाकर्मियों से भी कहासुनी हो गई. दरअसल, आनंद मोहन आरा में एक जनसंवाद समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे लेकिन कार्यक्रम में अव्यवस्था से नाराज होकर वो मंच छोड़कर जाने लगे. 

क्यों गुस्से में आग-बबूला हो गए बाहुबली नेता ?

 

कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर और उनके समर्थकों ने आनंद मोहन को मनाने की कोशिश की लेकिन बाहुबली नेता का गुस्सा चरम पर था और वो किसी को सुनने को राजी नहीं थे. इस दौरान आनंद मोहन ये भी कहते नजर आए कि लगाते रहिए अब जिंदाबाद के नारे. इस पूरे घटनाक्रम को मीडिया भी कवर कर रही थी. फिर वो मीडियाकर्मियों पर भी भड़क गए और कैमरामैन को धक्का तक दे दिया. हालांकि काफी मान-मनौव्वल के बाद वो दोबारा मंच पर आने को राजी हुए. 

आनंद मोहन के गुस्से की वजह कार्यक्रम की अव्यवस्था बताई जा रही है. उनके संबोधन के दौरान लोग बार-बार बाहर निकलकर घूम रहे थे, कोई खाना खा रहा था. मंच का सही से संचालन ना होने से आनंद मोहन भड़क गए. बाद में आनंद मोहन ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता से बीजेपी घबराई हुई है. आज वो INDIA का नाम बदल रहे हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लेकिन आपने शुरू किया था. स्टार्टअप इंडिया, साइनिंग इंडिया, मेक इन इंडिया, ये सब भाजपा ने ही शुरू किया था. आज के दिनों में जरुरत पड़ रही है बदलने की....क्योंकि घबराहट है. 

पूर्व सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार ने जेल के नियमों में बदलाव कर आप लोगों के बीच में मुझे खड़ा कर दिया है, जो डर गया वो आनंद मोहन नहीं है. बिस्तर मैं जेल में ही छोड़ आया हूं, मर्द का एक पैर हमेशा जेल में ही होता है. हम डरने वाले लोगों में नहीं हैं.    

Scan and join

darsh news whats app qr