एक बार फिर दिखी अनंत-ललन की जुगलबंदी, मोकामा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़...
एक बार फिर दिखी अनंत-ललन की जुगलबंदी, मोकामा में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़...

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर NDA लगातार सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहा है। NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी पांच घटक दलों के नेता पहुँच कर स्थानीय कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से मिल कर बातचीत कर रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में NDA के पक्ष में मतदान की अपील भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को मोकामा के मोड़ में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सीएम नीतीश के खास बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री शहनवाज हुसैन पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह भी नजर आये और NDA कार्यकर्ता सम्मेलन शक्ति प्रदर्शन के रूप में दिखा।
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर देखा गया। कार्यकर्ता लगातार अनंत सिंह और ललन सिंह के पक्ष में नारेबाजी करते रहे जबकि मंच से नेता भाषण। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का दावा किया। नेताओं ने मंच से लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाई और कहा कि एक वह दौर था जब बिहार में लगे उद्योग धंधे भी बंद हो गए और एक अभी नीतीश कुमार का शासनकाल है जहां एक बार फिर से उजड़े हुए उद्योग धंधों को नया रूप दिया जा रहा है। बिहार में सड़कों की स्थिति इतनी अच्छी हो गई है कि राज्य के किसी भी जगह से महज 4 से 5 घंटे में राजधानी पटना पहुंचा जा सकता है।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को नहीं मिली जगह, 39 सदस्यों के साथ ही...
नेताओं ने लगातार आगामी विधानसभा चुनाव में NDA के पक्ष में लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि चाहे अभी NDA में यह तय नहीं हुआ हो कि मोकामा सीट भाजपा के खाते में जाएगी या जदयू के लेकिन यह तय है कि यहां के अगले विधायक अनंत सिंह ही होंगे। कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ अनंत सिंह के समर्थन में नारे लगाये। बता दें कि बीते दिनों एक मामले में जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह ने साफ कर दिया था कि वह मोकामा विधानसभा सीट से जदयू की टिकट पर खुद ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाने के सवाल पर कहा था कि वह विधायक बन गई लेकिन क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ काम नहीं की इसलिए इस बार वह खुद ही चुनावी मैदान में आयेंगे और एक बार फिर मोकामा का विधायक बनेंगे।
यह भी पढ़ें - पप्पू ने की सीएम नीतीश की तारीफ तो पीएम पर..., कहा 'कोई कुछ भी कहे पूर्णिया एयरपोर्ट तो...