गोपालगंज में सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाई पुलिस गाड़ी में आग, पुलिस मौके पर...
गोपालगंज में सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाई पुलिस गाड़ी में आग, पुलिस मौके पर...
पटना: बड़ी खबर गोपालगंज से है जहां डायल 112 की गाड़ी से एक सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और जम कर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी जिसके बाद माहौल और भी गर्म हो गया।
यह भी पढ़ें - बिहार चुनाव में उड़नखटोलों के हवाले रहा आसमान, भाजपा नेताओं ने की 565 सभाएं तो CM नीतीश ने अकेले नाप दिया...
घटना गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के यादोपुर रोड स्थित एक चौक की है जहां पुलिस की गाड़ी से एक सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्ति घायल हुए हैं लेकिन यह दुर्घटना पुलिस की गाड़ी से नहीं हुई है। पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - पवन सिंह, निरहुआ, मनोज तिवारी सब को खेसारी ने धो डाला, कहा 'स्कूल कॉलेज के लिए क्या हम..'