अनियंत्रित कार की टक्कर से महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को किया आग के हवाले...
कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई पंचायत के मुख्य चौक पर एक अनियंत्रित कार ने NH-31 पर एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

अनियंत्रित कार की टक्कर से महिला की मौत- फोटो : Darsh News
katihar : कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई पंचायत के मुख्य चौक पर एक अनियंत्रित कार ने NH-31 पर एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान मिर्जापुर पंचायत निवासी के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। साथ ही, राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को पूरी तरह जाम कर दिया। ग्रामीणों ने कार चालक की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए आगे की जांच में जुट गई है।