darsh news

ANM का हड़ताल जारी, संविदा कर्मी संघ ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को लिखा पत्र..

ANM strike continues, Contract Workers Union writes letter t

Desk -FRS अटेंडेंस समेत कई मांगो को लेकर बिहार की हज़ारों ANM हड़ताल पर हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग का काम प्रभावित हो रहा है. इस हड़ताल को खत्म कराने क़े लिए बिहार राज्य संविंदा कर्मी संघ ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को पत्र लिखा है.

 संघ के सचिव ललन कुमार सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि इन इन कर्मियों की हड़ताल जुलाई माह से ही चल रही है जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग का कामकाज प्रभावित हो रहा है इसलिए आपसे अपेक्षा है कि सकारात्मक पहल करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण कर हड़ताल को खत्म कराने का प्रयास किया जाए.

 बताते चले कि आज अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर राज्य भर की हड़ताली ANM ने जिलाधिकारी कार्यालय समेत विभिन्न पीएचसी अनुमंडलीय और सदर अस्पताल कार्यालय के समक्ष अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

Scan and join

darsh news whats app qr