darsh news

BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का घेराव करने पहुंची हड़ताली ANM के साथ बदसलूकी.

Anm strike in bihar

Desk- बिहार के हज़ारो NHM ANM का 7 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है. इस आंदोलन को लेकर सरकार ज्यादा गंभीरता नहीं दिख रही है यही वजह है कि अब आंदोलनकारी एएनएम सरकार के विभिन्न प्रतिनिधियों का घेराव कर रही है.

 इस कड़ी में आज कटिहार में एएनएम कर्मियों ने नीतीश सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का घेराव किया. इस दौरान मंत्री के कुछ समर्थकों ने आंदोलनकारी महिला एएनएम के साथ बदतमीजी और बदसलूकी भी की जिससे इस इन अन्म का गुस्सा सातवें  आसमान पर पहुंच गया. सभी नारेबाजी करते हुए माफी की मांग करने लगी 

 बाद में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इनका मांग पत्र लिया और कहा कि इन मांग पत्रों  पर सरकार विचार करेगी.

Scan and join

darsh news whats app qr