darsh news

अनोखा मामला : पटना में स्कूटी पर 45 हजार का चालान पेंडिंग, मालिक ने सड़क पर ही छोड़ दी गाड़ी...

एक स्कूटी मालिक ने भारी भरकम चालान से परेशान होकर सड़क पर ही अपनी स्कूटी छोड़ दी। जानकारी के मुताबिक, स्कूटी पर 45,000 से अधिक का चालान लंबित था। जैसे ही वाहन मालिक को इस बात की जानकारी मिली, वह घबरा गया और स्कूटी को बीच सड़क पर ही छोड़कर चला गया।

Anokha Mamla: Patna mein scooty par 45 hazaar ka chalan pend
स्कूटी पर 45 हजार का चालान पेंडिंग- फोटो : Darsh News

Patna : पटना से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक स्कूटी मालिक ने भारी भरकम चालान से परेशान होकर सड़क पर ही अपनी स्कूटी छोड़ दी। जानकारी के मुताबिक, स्कूटी पर 45,000 से अधिक का चालान लंबित था। जैसे ही वाहन मालिक को इस बात की जानकारी मिली, वह घबरा गया और स्कूटी को बीच सड़क पर ही छोड़कर चला गया। पटना ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि, स्कूटी की नंबर प्लेट से जांच करने पर सामने आया कि, उस पर ट्रैफिक नियमों के कई उल्लंघनों के कारण जुर्माना बकाया है।

ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है और मालिक को नोटिस भेजा गया है। अधिकारियों का कहना है कि, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यह घटना लोगों के लिए एक चेतावनी है कि, ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।


पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट



यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Ajab-prem-ki-gazab-kahani-50-ki-dulhan-18-ka-dulha-Gujarat-mein-pyar-Bihar-mein-byah-155347

Scan and join

darsh news whats app qr