मोकामा में एक और प्रत्याशी पर हुआ जानलेवा हमला, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात...
मोकामा में एक और प्रत्याशी पर हुआ जानलेवा हमला, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात...
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मोकामा सीट लगातार चर्चा में रहा। हालांकि इस सीट पर मतदान पहले चरण में 6 नवम्बर को ही हो गया बावजूद इसके यह सीट चर्चा में है। मतदान से पहले चुनाव प्रचार के दौरान जदयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह और जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के काफिले के बीच हिंसक झड़प के दौरान जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत हो गयी। दुलारचंद यादव हत्या मामले में जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह अभी जेल में बंद हैं इस बीच दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले एक और बड़ा कांड हो गया। अब पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गई है।
एक जानकारी के अनुसार मोकामा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कुमार कुछ हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वे जख्मी हो गए। राहुल कुमार का इलाज मोकामा रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया है कि वे रविवार की रात करीब 9 बजे के आसपास अपनी स्कूटी से मोकामा बाजार के तेराहा चौक के पास जा रहे थे तभी एक सफारी में सवार तीन लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है। राहुल कुमार ने बताया कि मोकामा वार्ड 18 निवासी शिवम उर्फ़ गोलू, सत्यम कुमार और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उनके ऊपर हमला किया और स्कूटी को कार से कुचलने की कोशिश की तथा कहीं अन्य जगह पर ले जा कर हत्या करने की भी बात कह रहे थे।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी ने फिर दोहराया हर घर सरकारी नौकरी, युवाओं और महिलाओं के लिए भी की घोषणा, NDA और चुनाव आयोग को तो...
राहुल कुमार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की वजह से हमला करने का आरोप लगाया और कहा कि उन लोगों ने हत्या करने की नियत से उनके ऊपर हमला किया और स्कूटी को कुचलने की कोशिश की। घटना के बाद उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी लेकिन तब तक हमलावर भाग निकले थे। बाद में उनका इलाज मोकामा रेफरल अस्पताल में कराया गया वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था तैनात कर दी है। बता दें कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान हिंसक झड़प में दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी जिसमें अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि इस सीट पर बाहुबली अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी वीना देवी मैदान में हैं वहीं दूसरी तरफ जन सुराज प्रत्याशी भी अपना दावा ठोक रहे हैं।
यह भी पढ़ें - दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, फरीदाबाद में एक डॉक्टर के कमरे से बरामद हुआ 300KG...