darsh news

बिहार में एक और भ्रष्ट अधिकारी जांच एजेंसी के राडार पर, जब पहुंची EOU की टीम तो...

बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध जांच एजेंसियां लगातार कार्रवाई कर रही है. एक तरफ विशेष निगरानी इकाई शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के ठिकानो पर छापेमारी कर रही है तो EOU की टीम एक भ्रष्ट इंजीनियर के घर पहुंची और...

Another corrupt officer in Bihar is on the radar of the inve
बिहार में एक और भ्रष्ट अधिकारी जांच एजेंसी के राडार पर, जब पहुंची EOU की टीम तो...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। एक तरफ बिहार की विशेष निगरानी इकाई शिक्षा विभाग के भ्रष्ट उपनिदेशक के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है तो दूसरी तरफ EOU की टीम ने भी एक भ्रष्ट अधिकारी को अपने निशाने पर लिया है। EOU की टीम राजधानी पटना के भूतनाथ रोड स्थित एक घर में गुरुवार की अहले सुबह छापेमारी के लिए पहुंची। हालांकि इस दौरान घर में परिवार के कोई सदस्य मौजूद नहीं थे इसलिए टीम ने घर को सील कर दिया है।

यह भी पढ़ें   -   भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध SVU का अभियान है जारी, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर के...

जानकारी के अनुसार EOU की टीम ग्रामीण कार्य विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर विनोद कुमार राय के घर छापेमारी करने पहुंची है। बताया जा रहा है कि उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। मामले में EOU के अधिकारियों ने बताया कि उनके विरुद्ध आय से 70 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला है। मामले की जांच की जा रही है। EOU की टीम जब घर पहुंची तो कोई सदस्य मौजूद नहीं थे जिसके बाद घर को सील कर दिया गया है और परिवार के सदस्य के आने के बाद फिर तलाशी ली जाएगी।

यह भी पढ़ें   -   NDA की सरकार में बिहार लगातार बढ़ रहा आगे, पियूष गोयल ने लालू राज की याद दिलाते हुए कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr