darsh news

एक और धन कुबेर अधिकारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा...

एक और धन कुबेर अधिकारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा...

Another wealthy officer caught under surveillance
एक और धन कुबेर अधिकारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं कि वे तीन C यानि (क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म) से कभी समझौता नहीं करेंगे। बीते विधानसभा चुनाव के दौरान भी विपक्ष भ्रष्टाचार का मुद्दा बना कर सरकार को घेरने की कोशिश करती दिखी। हालांकि बिहार में भ्रष्टाचार के विरुद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो लगातार कार्रवाई कर रही है और धनकुबेर सरकारी अधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने समस्तीपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारी की अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में जब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने समस्तीपुर नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के राजधानी पटना से लेकर समस्तीपुर के रोसड़ा स्थित कई ठिकानो पर एक साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारी के घर से निगरानी की टीम को अकूत संपत्ति के सुबूत मिले जिसके आधार पर अब जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें      -      BSEB ने जारी किया DLIed प्रवेश परीक्षा का परिणाम, ऑनलाइन होगा एडमिशन प्रक्रिया...

एक जानकारी के अनुसार कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के विरुद्ध निगरानी आय से अधिक संपत्ति के मामले में बुधवार को छापेमारी की गई। करीब 7 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान टीम ने उनके ठिकानों से 10 लाख पचास हजार रूपये नकद, 27 लाख रूपये मूल्य के जेवर और पटना सहित कई जगहों पर 14 जमीन के दस्तावेज बरामद किया है। अब निगरानी की टीम ने ज्ञात आय से करीब 88 प्रतिशत अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। निगरानी से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में इंश्योरेंस कंपनियों में निवेश, एक बैंक पासबुक, दो लग्जरी कार समेत अन्य संपत्ति की जानकारी मिली है।

वहीं शाम तक चली छापेमारी में करीब साढ़े दस लाख रूपये नकद, 14 जमीन के कागजात और करीब 27 लाख रूपये मूल्य के जेवर बरामद हुए हैं। मामले में निगरानी के डीएसपी ने बताया कि भ्रष्ट अधिकारी के नगर परिषद कार्यालय समेत  आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई। उनके कार्यालय में किसी प्रकार का कोई निजी कागजात बरामद नहीं हुआ लेकिन अन्य ठिकानों से कई सुबूत मिले हैं जिसके आधार पर अब जांच जारी है।

यह भी पढ़ें      -      सोनपुर मेला में लोगों ने की शिकायत तो अधिकारियों पर भड़क गए PHED मंत्री, कहा '24 घंटे के अंदर...'


Scan and join

darsh news whats app qr