darsh news

प्रेम प्रसंग में एक और युवक की गई जान, जानें डिटेल्स..

Another young man lost his life in a love affair, know the d

AURANGABAD - प्रेम प्रसंग में एक और प्रेमी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. उसका शाहू पेड़ से टंगा हुआ मिला है.

 यह मामला औरंगाबाद जिले के हासपुर थाना क्षेत्र  का है. इस थाना क्षेत्र में टाल टोले रामजीवन बिगहा से पुलिस ने पेड़ से टगी एक 21 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। पुलिस को ग्रामीणों ने ही युवक के शव को पेड़ से लटके होने की सूचना दी थी। इसी सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया है । मामला प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का बताया जा रहा है। 

युवक की पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के चनहट गांव निवासी रूपेश कुमार के रूप में की गई है। मृतक के पिता राजकिशोर चौधरी ने बताया कि उनका पुत्र सोमवार को शाम छह बजे घर से निकला था। जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसके बावजूद कही पता नहीं चला। इसके बाद बुधवार को सुबह में हसपुरा थाना के चौकीदार से उन्हे शव के पेड़ में टंगे होने की सूचना मिली। उन्हें आशंका है कि उनके बेटे की हत्या करके पेड़ से टांग दिया गया है. 

 औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr