darsh news

नवगछिया में करोड़ों की लागत से बना काटाव रोधी बांध ध्वस्त..

Anti-erosion dam constructed at a cost of crores collapsed i

Bhagalpur - करोड़ों की लागत से बनाया गया कटावरोधी बांध ध्वस्त हो गया है. भागलपुर जिला के नवगाछिया अनुमंडल अन्तर्गत गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर बिनटोली में करोड़ों रुपए की लागत से बना बाँध धवस्त हुआ है. बाँध के कटाव होने से क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसमें किसान से लेकर के दर्जनों गांव के लोगों की परेशानी बढ़ी है.

किसान की फसल की क्षति के साथ-साथ जानवर से लेकर के मनुष्य की जनजीवन प्रभावित होंगे. वहीं बताया जाता है कि यह बाँध करोड़ों रूपया की लगत से बनाया गया था,लेकिन विभाग की उदासीनता के करण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. सभी लोग अपनी जान को बचाने के लिए इधर उधर सुरक्षित स्थानों पर अपनी समान को लेकर के जाने लगे हैं. बता दें कि इसमालपुर बिनटोली के बाँध पर अपना आशियाना बना कर सैकड़ों लोग रह कर गुजर बसर कर रहे थे. वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि सात और आठ के बीच लगभग 100 फिट बाँध कट कर गंगा में समा गया है. इस कटाव से दर्जनों गांव यहां तक कि नवगाछिया अनुमंडल भी प्रभावित होगा  घटनास्थल पर स्थिति को देखने के लिए भागलपुर जिला अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, एसपी पुराण झा सहित सीओ, बीडीओ और जल संसाधन विभाग के आलाधिकारी  पहुंचे.

Scan and join

darsh news whats app qr