darsh news

अररिया पुलिस ने पैरवी के लिए पहुंचे एक दारोगा को किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद तो चौंक गए अधिकारी भी...

अररिया पुलिस ने पैरवी के लिए पहुंचे एक दारोगा को किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद तो चौंक गए अधिकारी भी...

Araria police arrested a sub-inspector who had come to plead
अररिया पुलिस ने पैरवी के लिए पहुंचे एक दारोगा को किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद तो चौंक गए अधिकारी भी- फोटो : Darsh News

अररिया: अररिया में पुलिस ने एक दारोगा को गिरफ्तार किया है जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। गिरफ्तार दारोगा मधेपुरा के कुमारखंड दुधेला बराही निवासी रणवीर कुमार पुलिस मुख्यालय स्थित गोपनीय शाखा में एक केस मैनेज करने पहुंचे थे इसी दौरान वहां मौजूद कर्मियों को कुछ शक हुआ और जांच के बाद फिर दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दारोगा जी का हथियार भी जब्त कर लिया है।

दरअसल बताया जा रहा है कि अररिया पुलिस मुख्यालय के गोपनीय शाखा में एक फर्जी दारोगा एक केस मैनेज करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके व्यवहार पर कर्मियों को शक हुआ जिसके बाद छानबीन की गई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में फर्जी दारोगा रणवीर कुमार ने बताया कि वह फारबिसगंज बाजार में किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ रहता है और करीब दो वर्षों से फर्जी दारोगा बन कर लोगों से ठगी करता है साथ ही केस में पैरवी के नाम पर भी उगाही करता है। पुलिस ने उसके पास से एक नकली पिस्तौल भी बरामद किया है। 

यह भी पढ़ें     -     अपने बच्चे को आतंकवादी नहीं अब्दुल कलाम बनायें, पाठ्यक्रम में गीता रामायण जोड़ने की अपील करते हुए बागेश्वर बाबा ने कह दी और भी कई बड़ी बातें...

मामले में डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया गया है। वह पिछले दो वर्षों से पुलिस की वर्दी पहन कर लोगों को रौब दिखाता था और ठगी करता था। वह गोपनीय कार्यालय में एक पैरवी के लिए पहुंचा था जहाँ कर्मियों को कुछ शक हुई और पूछताछ के बाद एक नकली पिस्टल के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फ़िलहाल उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें     -     CM के गृह जिले में घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए राजस्व कर्मी, डेढ़ कट्ठे जमीन का दाखिल ख़ारिज करने के लिए...


Scan and join

darsh news whats app qr