darsh news

तीरंदाज दीपिका कुमारी को फाइनल में मिली निराशा, जीता पांचवां रजत पदक...

Archer Deepika Kumari got disappointed in the final, won fif

भारत की शीर्ष रिकर्व तीरंदाज दीपिका कुमारी ने विश्व कप फाइनल में पांचवां रजत पदक जीता. वह फाइनल में चीन की लि जियामैन से 0-6 से हार गईं. दिसंबर 2022 में अपनी बेटी के जन्म के बाद विश्व कप फाइनल में लौटी चार बार की ओलंपियन दीपिका को आठ तीरंदाजों में तीसरी वरीयता मिली थी. सेमीफाइनल तक दीपिका को कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन स्वर्ण पदक के मुकाबले में वह पेरिस ओलंपिक में टीम स्पर्धा का रजत पदक जीतने वाली जियामैन से हार गई.

दीपिका नौवीं बार विश्व कप फाइनल खेल रही थीं. भारत के लिए विश्व कप फाइनल में सिर्फ डोला बनर्जी ने स्वर्ण पदक जीता था जब दुबई में 2007 में वह अव्वल रही थीं. पुरुषों के रिकर्व वर्ग में धीरज बोम्मादेवरा 4-2 से आगे रहने के बावजूद पहले दौर में पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता दक्षिण कोरिया के ली वूसियोक से हार गए. पांच सदस्यीय भारतीय दल में तीन कंपाउंड और दो रिकर्व तीरंदाज थे. भारत की झोली में सिर्फ एक पदक गिरा.

सेमीफाइनल में मैक्सिको की अलेजांद्रा वालेंशिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली दीपिका उस लय को कायम नहीं रख सकीं. पहला सेट उसने एक अंक से (26-27) गंवाया. दूसरे सेट में वापसी की लेकिन ली ने 30-28 से जीता. तीसरे सेट में ली ने 27-25 से जीत दर्ज की. पुरुषों के रिकर्व वर्ग में धीरज अकेले भारतीय चुनौती पेश कर रहे थे. उन्हें 4-6 (28-28, 29-26, 28-28, 26-30, 28-29) से शिकस्त झेलनी पड़ी.

Scan and join

darsh news whats app qr