अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात


Edited By : Darsh
Friday, June 02, 2023 at 02:07:00 PM GMT+05:30RANCHI : राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात कहा जा रहा है. इस अवसर पर झारखंड से राज्यसभा सांसद महुआ माजी, दिल्ली से राज्यसभा सांसद संजय सिंह एवं राघव चड्डा, दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना एवं दिल्ली विधानसभा के सदस्य विनय मिश्र मौजूद रहे.
तीनों मुख्यमंत्रियों की बातचीत एक कमरे में हो रही है. इसके साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि, इसके बाद तीनों प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. जिसके बाद मुलाकात के मायने स्पष्ट हो पायेंगे.