darsh news

अरविंदर सिंह लवली ने सहयोगियों के साथ BJP का दामन थामा

Arvinder Singh Lovely joined BJP along with his colleagues

DELHI- टिकट बंटवारे से नाराज होकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले

अरविंदर सिंह लवली ने भारतीय जनता पार्टी(BJP) का दामन थाम लिया है। उनके साथ कांग्रेस के पूर्व विधायक राज कुमार चौहान, नसीब सिंह, नीरज बसोया और पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित मलिक ने भी बीजेपी का दामन थामा है.


दिल्ली बीजेपी पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने अरविंदर सिंह लवली समेत अन्य नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका स्वागत किया.

 बताते चलें कि दिल्ली में कन्हैया कुमार को टिकट दिए जाने से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने 28 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि लवली बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। आज अधिकारिक रुप से उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया.हालांकि वह पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr