darsh news

जेल से निकलते ही बाहुबली अनंत सिंह ने दिया बड़ा बयान, वहीं अति उत्साही समर्थकों की बढ़ी मुश्किलें..

As soon as he came out of jail, Bahubali Anant Singh gave a

Patna- हाई कोर्ट से बड़ी होने के बाद मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक आनंद सिंह जेल से बाहर आ गए हैं. इस मामले में उन्होंने आईपीएस और  बाढ़ की तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.

अनंत सिंह ने बाढ़ की तत्कालीन ASP आईपीएस लिपि सिंह पर उन्हें झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 'अगर मैं बेवजह इतने दिन जेल में रहा तो उन्हें भी जेल जाना चाहिए।'

 बताते चलें कि साल 2015 में आईपीएस लिपि सिंह के नेतृत्व में अनंत सिंह के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई हुई थी। उनके घर से एके-47 राइफल, गोलियां और बुलेट प्रूफ जैकेट बरामद हुआ था। इस मामले में उन्हें निचली अदालत से 10 साल की सजा हुई थी जिसके बाद उन्हें कई साल तक जेलों में रहना पड़ा था और उनकी विधायकी भी खत्म हो गई थी लेकिन अब पटना हाईकोर्ट ने इस मामले में उन्हें बरी कर दिया है.


 वहीं दूसरी और अनंत सिंह के पटना हाई कोर्ट से बड़ी होने के बाद अति उत्साह दिखाने वाले समर्थकों की मुश्किलें बढ़ गई है. इनके खिलाफ बाढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें 17 नामजद समेत कुल 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. 

दरअसल अनंत सिंह की रिहाई का फैसला आते ही उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था । बाढ़ में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए थे और जमकर आतिशबाजी की थी । उन्होंने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी थी और अनंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए थे. इसके बाद उन्होंने जमकर पटाखे फोड़े। इस वजह से नेशनल हाईवे 31 पर जाम लग गया था. पुलिस ने इसी मामले में 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.


Scan and join

darsh news whats app qr