जैसा नाम वैसा काम, नाम लिए बगैर योगी ने ओसामा पर साधा निशाना, राजद को लेकर तो उन्होंने कह दिया...
जैसा नाम वैसा काम, नाम लिए बगैर योगी ने ओसामा पर साधा निशाना, राजद को लेकर तो उन्होंने कह दिया...
सीवान: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महज 8 दिन बचे हैं और लोक आस्था का महापर्व छठ की समाप्ति के साथ ही राजनीतिक हलचल काफी तेज हो गई है। NDA और महागठबंधन दोनों ही घटक दलों के वरीय नेता एकसाथ बिहार पहुंचे और चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सीवान के रघुनाथपुर पहुंचे। रघुनाथपुर में उन्होंने NDA प्रत्याशी के समर्थन में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जम कर हमला किया साथ ही पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के बेटे और राजद प्रत्याशी ओसामा को लेकर भी तीखे प्रहार किये। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी में लोगों का अभिवादन किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं जैसे ही इस धरती पर आया हूं इंद्रदेव की कृपा बरसने लगी है। ऐसा लग रहा है कि भगवान इन्द्रदेव भी सीवान के रघुनाथपुर की जनता पर पुष्प वर्षा कर NDA के प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार की धरती ज्ञान, शक्ति और क्रांति, माता सीता की धरती है। योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत ही विपक्ष पर हमले के साथ किया और कहा कि यह वह धरती है जिसने माता सीता, भगवान बुद्ध, महावीर, गुरु गोविंद सिंह, चाणक्य, डॉ राजेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश नारायण बाबु जगजीवन राम, कर्पूरी ठाकुर को जन्म दिया लेकिन वह कौन थे जिन्होंने इनकी पहचान का संकट खड़ा कर दिया। यह चुनाव उन्ही लोगों के खिलाफ एक लड़ाई है, वर्तमान पीढी को बताने की एक लड़ाई कि पिछले 20 वर्षों में NDA की नीतीश कुमार के नेतृत्व की सरकार ने जो नई उपलब्धि हासिल की है यह नया बिहार है। जो बिहार अपने गौरवशाली अतीत के लिए जाना जाता है, उसी गौरवशाली अतीत के साथ बिहार को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। जो बिहार अपनी पहचान खो चुकी थी उसका वह गौरवशाली पहचान दिलाने के लिए डबल इंजन की सरकार जरुरी है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मैं रघुनाथपुर आया तो मुझे आश्चर्य हुआ, मैंने यहां देखा कि RJD ने यहां से जो प्रत्याशी दिया है, वह अपने खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए बिहार ही नहीं, देश और दुनिया में कुख्यात रहा है। नाम भी देखो, जैसा नाम वैसा काम। इसीलिए मैं कहता हूं कि, मैंने यूपी में कहा कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस जिसके बाद आप देख रहे होंगे कि राजद और उनके लोग आज भी अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं। सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर निर्माण और कॉरिडोर निर्माण का विरोध कर रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण से पहले उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में राजर्षी दशरथ जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास पहले किया, महर्षि बाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट का निर्माण किया और फिर 500 वर्षों के कलंक को मिटाते हुए भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।
यह भी पढ़ें - तेजस्वी का नाम सुनते ही भड़क उठे तेज प्रताप, कहा 'हम जहां भी जाते हैं...
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजद ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था, कांग्रेस तो कहती थी कि राम तो हैं ही नहीं। इनका पाप में सपा की सरकार ने रामभक्तों पर गोलियां चलवा दी, और ये लोग जब भी अवसर मिला एक ने बिहार के अंदर, एक ने उत्तर प्रदेश के अंदर नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया लेकिन डबल इंजन की NDA की सरकार अब पहचान के संकट के लिए मोहताज नहीं है। आज हर बिहारी अपने गौरवशाली अतीत के साथ सीना तान कर देश और दुनिया के सामने जाता है, और अपनी पहचान प्रस्तुत करता है। अब बिहार में क्या नहीं है, 'अब बिहार में सब बा'। अछि सड़कें हैं और हमलोगों ने 6100 करोड़ रूपये की लागत से अयोध्या को सीतामढ़ी से जोड़ने के लिए सीधे रामजानकी मार्ग के निर्माण की योजना बनाई है और काम को आगे बढ़ाया है। बिहार में एयरपोर्ट, मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज हैं और अब पलायन नहीं आज यहां प्रगति के नए नए दिशा में बिहार अपना कदम आगे बढ़ा रहा है।
गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है, अराजकता पैदा करने वालों के खिलाफ नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति से काम कर रही है और बाकि के बचे काम को यूपी का बुलडोजर कर देता है। मैं कहने आया हूँ कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में और नीतीश जी के नेतृत्व में NDA ने तय किया है कि बिहार को अब जंगलराज की ओर नहीं जाने देना है बल्कि बिहार में कर्पूरी ठाकुर, जगजीवन राम, डॉ राजेंद्र बाबू, जयप्रकाश नारायण की विरासत को आगे बढ़ाते हुए एक जनराज्य के रूप में बिहार को आगे बढ़ाते हुए एक एक आदमी की आवाज को सरकार तक पहुँचाने के लिए NDA की सरकार बनानी है। सीवान में वह जंगलराज फिर से मत आने दीजिये। आपने देखा होगा कैसे चाँद बाबु के पुत्र के ऊपर एसिड उडेला गया था, वही बिहार है, अपराधी फिर से जीवित न हो पायें। कांग्रेस और राजद को यह शोभा दे सकता है कि किसी पेशेवर अपराधी को टिकट दे कर किसी बाबर और औरंगजेब की मजार पर जा कर सजदा करें लेकिन यह किसी सच्चे भारतीय को शोभा नहीं देता है।
यह भी पढ़ें - असदुद्दीन ओवैसी के संबंध में बात भी नहीं करना चाहते हैं तेजस्वी, गिरिराज सिंह के बयान पर कहा...
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये लोग प्रश्न उठाते थे कि कैसे होगा। हमने कहा और आज अयोध्या को सुंदर नगरी के रूप में स्थापित कर दिया। उत्तर प्रदेश में इन माफियाओं के ऊपर कार्रवाई कैसे होती है आप तो जानते हैं न और यह NDA की डबल इंजन सरकार ही कर सकती है। इनकी प्रॉपर्टी भी जब्त की जाती है, गरीबों के लिए आवास बनाये जाते हैं और मैं स्वयं जा कर गरीबों को मकान की चाबी देता हूँ। पहली बार आपने देखा होगा कि देश में गरीब को उसका सही हक मिला है और गरीब को राशन की सुविधा, हर गरीब के पास उज्ज्वला योजना का कनेक्शन, शौचालय की व्यवस्था, पांच लाख की आयुष्मान भारत की सुविधा और बिहार में डबल इंजन की सरकार ने कुछ और भी काम किया। हर माता के खाते में 10 हजार रूपये दे कर उन्हें स्वाबलंबी बनाने की शुरुआत की है।
मोदी जी और नीतीश जी के नेतिर्त्व में आज बिहार में सभी कार्य युद्धस्तर पर आगे बढ़ रहा है। यह तभी संभव है जब सबका साथ सबके विकास का नारा हो लेकिन 2005 के पहले था सबका साथ एक परिवार का विकास। अभी फिर से वह दोहराना चाहते हैं कि सबका साथ हो और माफिया का विकास हो। माफिया को पनपने नहीं देना है, दुनिया के अंदर से कम्युनिज्म समाप्त हो गया और देश के गृह मंत्री ने घोषणा की है कि मार्च 2026 तक भारत से नक्सलवाद और माओवाद समाप्त हो जायेगा। रघुनाथपुर सीट NDA को चाहिए, मैं अपील करने आया हूँ, हमें अपराधी और माफिया नहीं हमेशा गरीब, किसान नौजवान और महिलाओं के विकास के कार्य को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने वाला जनप्रतिनिधि चाहिए। गरीबों के साथ खड़ा होने वाला चाहिए, अत्याचार और शोषण करने वाला नहीं, आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाला नहीं बल्कि विकास के प्रति ईमानदारी के साथ कार्य करने वाला चाहिए।
यह भी पढ़ें - RJD ने बागी पर की कार्रवाई तो उबल पड़ी निर्दलीय प्रत्याशी रितु जायसवाल, दोहरे मापदंड का आरोप लगा पूछा 'तब कहां था...'