darsh news

सुशील मोदी को भूलना असंभव

Ashivini on shushil modi

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का निधन सोमवार की रात इलाज के दौरान हो गई। सुशील कुमार मोदी गले के कैंसर से पिछले 6 महीने से पीड़ित चल रहे थे उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था लेकिन सोमवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली ।उनके निधन की खबर से पूरा बीजेपी नेताओ व कार्यकर्तों शोकशूल है। इस मौके पर बिहार बीजेपी के तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने भी दिवंगत सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं सुशील कुमार मोदी के साथ लंबा समय बिताया है सुशील मोदी हमारे कॉलेज के छात्र से लेकर राजनीतिक जीवन में कम से कम मिलने वाले मित्र थे आज उनके निधन की खबर से मुझे काफी आहत हुई है मैं सुशील कुमार मोदी के साथ बिताए गए वह हर पल को जीवन में कभी भुला नहीं सकता।

Scan and join

darsh news whats app qr